LATEST RADHA SOAMI QUESTION ANSWER | BABA JI QUESTION ANSWER एक ही जगहा पर लगातार बैठकर सिमरन नही होता

LATEST RADHA SOAMI QUESTION ANSWER | BABA JI QUESTION ANSWER एक ही जगहा पर लगातार बैठकर सिमरन नही होता

QUESTION ANSWER RADHA SOAMI BABA JI कुछ रूहानियत के सवाल जवाब


प्रश्न:-  'बाबाजी, मुझे लगभग 27 साल हो गए बाहरी सेवा करते को बाबा जी, अभी तक मुझे रूहानियत का अंदर से कुछ प्राप्त नहीं हुआ, अभी तक भी मेरा अंदर का दरवाजा बंद है आप जी कृपा करो कि मेरा अंदर का दरवाजा खुल जाए ।

उत्तर:- बाबा जी ने समझाते हुए कहा कि बेटा भक्ति मार्ग कर्मों का मार्ग भी है, हमारे करम ही हमारी रूहानियत को तय करते हैं, रूहानियत कोई बटन की तरह नहीं जिसे जब चाहा ऑन कर दिया जब चाहा बंद कर दिया, आप मेहनत करो बेटा नतीजा मत देखो, मालिक आपकी और सभी की ही करनी देखता है और देख रहा है, इसलिए आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते रहो बाकी सब मालिक की मौज पर छोड़ दो, हमें कितनी रुहानियत मिलनी है कितनी नहीं यह सब कर्मों पर भी निर्धारित है और मालिक की दया मेहर पर भी, आप सच्चे दिल से सेवा करो भजन बंदगी करो ।

प्रशन:-  लड़की ने रोते हुए बाबाजी से पूछा, बाबा जी मैं एमबीबीएस कर रही हूं आप जी मुझ पर कृपा करो कि कभी भी जीवन में मेरे से कोई गलती ना हो, मेरे ऊपर दया मेहर बनाए रखना, मेरे इन हाथों से कभी कोई गलती ना हो ।

उत्तर:- बाबा जी ने समझाया बेटा डॉक्टर बनना तो बहुत अच्छी बात है,आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना कि सभी का भला हो, यह तो एक सेवा की तरह है आप पहले ही सोच कर मत उदास हो कि मेरे से किसी का बुरा ना हो जाए, बेटा अपनी तरफ से सब अच्छा ही करो बाकी मालिक की मौज पर छोड़ देना चाहिए । अगर आप अच्छा करोगे तो उसका नतीजा भी अच्छा ही मिलेगा ।

प्रश्न:- बाबाजी 'बड़े महाराज जी, कहा करते थे कि मालिक के देने का भी कुछ तरीका होता है और मालिक से लेने का भी कोई तरीका होता है,मैं उस समय बहुत छोटा था मुझे इस बात की समझ नहीं थी जैसे-जैसे बढ़ा हुआ आपने मुझको नाम दान दिया, आप जी ने बहुत कृपा की मेरा पर्दा खोल दिया मुझे इस बात का एहसास कराया कि महाराज जी ठीक कहा करते थे, आप जी का बहुत-बहुत धन्यवाद बाबा जी मैं शब्दों से आपका धन्यवाद भी नहीं कर सकता, आप ऐसे ही मुझ पर दया मेहर हमेशा बनाए रखना ।

उत्तर :- बाबा जी ने समझाया कि बेटा देने वाला मालिक है करने कराने वाला मालिक है, आपको मालिक का शुक्रिया करना चाहिए, लेकिन बेटा कदर की बात है, अगर आप हजम करेंगे तो मालिक और दया मेहर करता है, अगर आप हजम नहीं करेंगे तो फिर दया मेहर कैसे होगी, अगर खाना खाते हैं खाए हुए खाने की अगर उल्टी कर दी जाए तो फिर उसकी कैसे ताकत मिलेगी, इसी तरह अपनी रूनियत की भी कदर करे।

प्रश्न :-  एक लड़की ने पूछा बाबा जी जब मैं भजन सिमरन के अभ्यास में बैठती हूं तो एक जगह बैठे बैठे मेरे पैरों में दर्द होने लग जाता है फिर मैं क्या करूं मुझसे बैठा नहीं जाता ।

उत्तर:-  बाबा जी ने कहा बेटा अभी हमें एक जगह बैठने की प्रैक्टिस नहीं है, जैसे-जैसे आप हर रोज बिना नागे अभ्यास करेगी, तो आपकी जैसे-जैसे आदत बन जाएगी, आपको फिर यह तकलीफ नहीं होगी लेकिन अगर कभी तकलीफ होती है तो आप अपनी बैठने की पोजीशन को बदलकर बैठ जाया करें, लेकिन बेहतर यही होता है कि हम एक ही पोजीशन में बैठे रहे, लेकिन अभी हमें आदत नहीं है इसलिए पैरों में दर्द होने लगता है।

प्रशन :- एक लड़के ने बाबा जी से पूछा कि बाबा जी जब आप अपनी गाड़ी पर जाते हो दर्शन देते हुए, तो आप अपनी गाड़ी को थोड़ा धीरे-धीरे ले जाया करो, आप जल्दी जल्दी यहां से चले जाते हैं हमारा फिर दिल नहीं लगता मैं सच कह रहा हूं भावुक होकर बोला।

उत्तर :-  बाबा जी ने हंसते 😇😇हुए उसे कहा ओ बेटा अगर दर्शन करने हैं, अपने ध्यान को यहां टिकाऊ अगर है हिम्मत तो करके दिखाओ, हँसते हुए । दिल नी लगदा । बोल करोगे बाबा जी ने हसते हुए क्या ।  


FAQ :- Help 
Q. राधा स्वामी डेरा बयास के पहले गुरु कोन थे । 

Ans. पहले गुरु बाबा जैमल सिंह जी थे । उनहोंने स्वामी जी महाराज से नाम लिया था। जोकि आगरा में रहते थे ।

Q.बाबा जैमल सिंह के गुरु कोन थे ।

Ans. बाबा जैमल सिंह के गुरु स्वामी जी महाराज जी थे ।

Q.स्वामी जी महाराज कहां रहते थे
Ans. स्वामी जी महाराज आगरा में रहते थे ।

Q. स्वामी जी महाराज के गुरु कौन थे।
Ans. स्वामी जी महाराज के गुरु तुलसी साहिब थे क्योंकि तुलसी साहिब का स्वामी जी महाराज के घर आना-जाना था क्योंकि स्वामी जी महाराज के माता पिता ने उनसे नाम लिया हुआ था।

Que. राधा स्वामी नाम का क्या मतलब है?
Ans. 'राधास्वामी नाम का मतलब है, 'राधा का मतलब आत्मा और स्वामी का मतलब है परमात्मा, आत्मा का स्वामी, आत्मा और परमात्मा हम यह भी कह सकते हैं ।
QUESTION ANSWER RADHA SOAMI JI | RSB QUESTION ANSWER
QUESTION ANSWER RADHA SOAMI JI | RSB QUESTION ANSWER 
 

You Can Also Read:-

Radha soami sakhi
Radha soami shabad
Radha soami Satsang Radha soami Auestion Answer