Radha soami sakhi सत्संग कर्ता ने सत्संग में एक ऐसी बात कही जो कि दिल को छू गई

Radha soami sakhi सत्संग कर्ता ने सत्संग में एक ऐसी बात कही जो कि दिल को छू गई

R s sakhi,Anmol Sakhi Sewa,Radha soami sakhi,Baba ji ke sakhi,baba ji ke photo,baba ji ke viral photo,radha soami Satsang in hindi,New sakhi,baba ji viral photo,baba gurinder Singh ji
Radha Soami Sakhi
🌷🌷🌷#सत्संगकर्ता🌷🌷🌷

ने सत्संग में एक ऐसी बात कही कि दिल को छु गई सोचा आप सबसे share करूं पसंद आये तो समझूंगा मेरी उंगलियों की मेहनत सफल रही उन्होने फरमाया - गुरु जब नामदान दे देते हैं तो हमारी संभाल धुरधाम तक करते हैं. हमारी हमेशा एक ही शिकायत रहती है कि मन नहीं लगता. जब मृत्यु के बाद काल हिसाब लेने आता है तो कहने लगता है "इसने तो भजन सुमिरन किया ही नहीं है ये मेरा जीव है." तब गुरु साहिब कहते हैं "भले ही इसने सुमिरन नहीं किया पर यह सुमिरन पर बैठा जरुर था. यह तुम्हारी(काल की) चालाकी है जो इसे सांसारिक चीजों में लगा देते हो , तुमने इसे मन देकर चालाकी की है. जीव की कोई गलती नहीं है. तुम ही बदमाश हो." दोस्तों सोचने की बात है हम सुमिरन नहीं भी करते हैं तो भी सतगुरु हमारी संभाल करते हैं तो क्यों न हम सुमिरन पुरी तरह करें ताकि गुरु को हमारी खातिर काल तक जाने की नौबत ही ना पडे 🌹🌹🌹🌹