आज का रूहानी विचार | ANMOL VACHAN | SPIRITUAL POST | ANMOL BACHAN
![]() |
आज का रूहानी विचार | ANMOL VACHAN | SPIRITUAL POST | ANMOL BACHAN |
गुरु प्यारी साध संगत जी संत सतगुरु हमें अक्सर यही समझाते हैं। कि यह जो हमें जीवन मिला है यह कर्मों के अनुसार ही मिला है, इसी के साथ सतगुरु हमें यह भी समझाते हैं कि हमें कभी भी ऐसे कर्म नहीं करने चाहिए जिनका बोज बहुत बढ़ जाता हो, वह एक उदाहरण देते हुए समझाते हैं कि अगर गलती से किसी के खेत का अनाज का दाना हमारे खेत में आ जाए तो मालिक तो उसका हिसाब किताब भी रखता है, इस तरहां फिर वह समझाते हैं कि हमें अपने जीवन में कभी भी किसी का हक नहीं मारना चाहिए, अपने जीवन में अपने हक हलाल की कमाई खानी चाहिए। अगर किसी से उधार लेते हैं तो वक्त सिर उसको लौटा देना चाहिए, क्योंकि अगर किसी का अधिकार हम रखते हैं तो फिर हमारे भारी कर्म बन जाते हैं।
PRECIOUS WORDS, SPIRITUAL THOUGHT POST,
Guru Pyari Sadh Sangat Ji Sant Satguru often explains this to us. At the same time, satguru also explains to us that we should never do such deeds whose burden increases a lot, he explains by giving an example that if a grain of grain from someone's field accidentally comes to our field, then the owner also keeps an account of it. In this way, he then explains that we should never kill anyone's rights in our life, we should eat our right halal earnings in our life. If we borrow from someone, we should return the time, because if we keep someone's right, then our heavy deeds become ours.
You Can Watch More:-