Anmol Vachan
![]() |
ANMOL VACHAN अनमोल वचन | अनमोल बचन ANMOL BACHAN |
Anmol Vachan:- दोस्तों अगर जीवन में हमें सम्मान मिलता है, तो वह हमारे अच्छे कर्मों के कारण मिलता है । अगर हम किसी से अच्छा व्यवहार करते हैं दुख सुख में किसी के काम आते हैं, अच्छी वाणी बोलते हैं तो लोग हमें अपने आप ही प्रेम करने लगते हैं, तो उनकी नजर में हम एक अच्छे इंसान बन जाते हैं, जिसकी वजह से हमें अपने आप ही सम्मान मिलने लगता है लेकिन अगर हम किसी को बुरा बोलेंगे बुरे कर्म करेंगे तो हमें भला कौन सम्मान देगा, इसलिए अगर जीवन में हमें चाहिए कि हमें सम्मान मिले, हर कोई हमारा सम्मान करें, हमसे प्रेम पूर्वक बात कर तो हमें भी इसके लिए अच्छा अपना व्यवहार करना चाहिए।