सिमरन, पाठ ,पूजा ,करते समय बुरे ख्याल आते है तो इनसे कैसे बचे ?
![]() |
Radha Soami pics, Radha soami sakhiyan |
साध संगत जी जब भी हम भजन सिमरन या फिर कोई पाठ पूजा करते हैं तो उस समय हमारे मन में कई तरह के गलत ख्याल आते हैं । तो इनसे कैसे बचा जाए , पहली बात तो यह सिर्फ हमारे साथ ही नहीं होता यह लगभग हर एक इंसान के साथ होता है , कि जब भी हम सिमरन में या कोई भक्ति करने, परमात्मा का नाम , लेने के लिए बैठते हैं तो हमारे मन में बुरे बुरे ख्याल आने लगते हैं । इसके दो पक्ष हैं । पहला रूहानी पक्ष और दूसरा वैज्ञानिक पक्ष । पहला पक्ष जो रूहानी पक्ष है , जिसके बारे में हमारे संत सतगुरु ने ऋषि-मुनियों ने कई सारे धर्म ग्रंथों में भी जिसका जिक्र किया है । कि मन मैं अच्छे और बुरे 2 भाग होते हैं किसी का मन बुरे पक्ष में ज्यादा भारी होता है और किसी का मन अच्छे पक्ष में भारी होता है । जो भारी मन है उसमें ज्यादा बुरे विचार आते हैं और जो अच्छा है उसमें ज्यादा अच्छे विचार आते हैं । जैसे कि जब कभी भी हम कोई काम करना चाहते हैं तो एक मन तो करता है कि यह काम कर ले और दूसरा यह कहता है कि रहने दे। आइए समझते हैं कि बुरे विचारों से कैसे बचा जाए ।जिस तरह हम अगर धरती में कोई नलका या ट्यूबल लगाते हैं , तो शुरू शुरू में उसमें से कितना खराब गंदला पानी निकलता है मगर जैसे-जैसे वह चलता है वह पानी साफ देना शुरू कर देता है , साध संगत जी इसी तरह ही जब हम भजन सिमरन या कोई और भक्ति करते हैं । पाठ पूजा करते हैं तो हमारे मन में से बुरे बुरे ख्याल जो होते हैं वह आते हैं और धीरे-धीरे खत्म होते जाते हैं । इसलिए जब कभी भी भजन सिमरन में पाठ पूजा में बैठो कभी भी छोड़ नहीं देनी चाहिए , भक्ति बल्कि और ज्यादा करनी चाहिए, क्योंकि हमारे आसपास की जो नेगेटिव एनर्जी है । वह सदा यही चाहती है कि हम अपने मकसद में कभी कामयाब ना हो , अगर हम भक्ति करने से उठ जाएंगे , तो वह नेगेटिव एनर्जी अपने मकसद में कामयाब हो जाती है , इसी तरह से इस परस्थिति से बचने का बुरे खयालों से बचने का एक ही तरीका है , वह है कि अपने आपको भजन सिमरन और भजन बंदगी पाठ पूजा में लगाएं , जब भी बुरे ख्याल आए तो घबराना नहीं चाहिए , बल्कि उस समय में भक्ति करते रहना चाहिए । इसका जो वैज्ञानिक पक्ष है वह यह है की जो ज्यादा सोचते हैं उनके साथ ऐसा होता है जिन्हें कोई दुख है उनके साथ ऐसा होता है , तो ऐसी इस बात को ज्यादा नहीं सोचना चाहिए हमें तो सिर्फ भजन सिमरन के द्वारा अपने मन के सभी बुरे विचारों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए , ऐसा तो सभी के साथ ही होता है जैसे कि काम क्रोध मोह लोभ अहंकार आदि यह पांच विकार तो सभी के अंदर ही होते हैं और इनका जोर भी सभी के ऊपर अलग-अलग तरह से होता है , इसलिए भजन सिमरन भक्ति पाठ पूजा में लगे रहना चाहिए ।
××
Radha soami,radha soami shabad,radha swami Satsang byaas,radha soami photo,radha soami pics,radha soami baba ji pics,radha soami sakhiyan,sakhi group,
बाबा जी की साखी
baba ji ke sakhi
baba ji ki sakhi
Radha soami sakhi