Radhasoamisakhi जो नाम लेकर गलत काम करते है सिमरन नही करते उनका क्या होगा ।

Radhasoamisakhi जो नाम लेकर गलत काम करते है सिमरन नही करते उनका क्या होगा ।

 । जो नाम लेकर गलत काम करते है और सिमरन नही करते ।

                                   नीचे पढ़ें 

                                      

जो सतगुरु से नाम लेने से पहले अपने सतगुरु से भक्ति करना का वादा करते मगर नाम लेने के कुछ समय बाद ही किया हुआ वादा भूल जाते है । और तो और अपनी जिंदगी मे अगर कोई झूठ बोलता है या बेईमानी करता है तो महात्मा समझाते है उसे दूसरों से ज्यादा सजा मिलती है ।  और जिसने नाम नही लिए वह तो अनजान बनकर छूट जाता है । लेकिन जिसने सब कुछ पता होते हुए भी गलत काम किया उसको और ज्यादा सज़ा मिलती है। नाम लेकर जयादा जिम्मेदार बन जाता है जीव । जैसे  कोई नोकरी लेने के बाद जीव अपनी ड्यूटी देता है । उसी तरहां नाम लेकर जीव ज्यादा जिमेदारी निभाते है । इसलिये नाम लेकर गलत काम मत करो । सिमरन करो ।

फिर मिलेंगे जल्द नई साखी के साथ ।