Homeopathic Medicine Kali Phos Benifits | कमजोर याद शक्ति की दवा

Homeopathic Medicine Kali Phos Benifits | कमजोर याद शक्ति की दवा

                 Kali Phos Biochamic Medicine  


Kali Phos 6x


स्नायु संस्था का कमजोर होना  ( For Weak Nervous System) – शुसलर ने 12 लवणों  की खोज की उनमें से यह काली फास भी एक लवण है इसकी अगर कमी हो जाए तो मस्तिष्क संबंधी रोग हो जाते हैं जैसे कि नींद का कम हो जाना,  चिंता होते रहना,  रोने की इच्छा, निराशा स्कूल जाने वाले बच्चों की घर जाने की आशंका, मन में शक होना और याद शक्ति की कमी अनेक लक्षण पाए जाते हैं । हमारे ज्ञान तंतुओं में अगर काली फॉस नामक तत्व की अगर कमी हो जाए तो उन्हें कमजोरी हो जाती है इस कमजोरी के कारण हमारे दिल की नाड़ी भी कमजोर पड़ जाती है। काली फांस की अगर शरीर में कमी हो जाए तो इससे मांसपेशियां ढीली होने लगती हैं कभी कभी तो ऐसा लगता है जैसे कि अधरंग हो जाएगा ऐसे समय में काली फास अगर दवा ली जाए तो बहुत ही इससे लाभ मिलता है। इसलिए कई बार अगर ज्ञान तंतु को काली पास नहीं मिलने की वजह से इस में सूजन आ जाती है । इसके कारण उस ज्ञान तंतु का जहां पर शरीर में इसका प्रभाव होता है वहां रोग दिखाई देता है जैसे कि सिर में कई जगहों पर गोल गोल गंज के निशान दिखाई देना इसका मुख्य कारण है। कि वहां पर उस स्थान पर ज्ञान तंतु मे काली फॉस की कमी आ गई है शुसलर का कहना है कि ऐसी अवस्था में अगर काली पास भी जाए तो इससे लाभ मिलता है कभी-कभी पेट में अल्सर भी हो जाते हैं टाइफाइड में बदबू आने लगती है कई बार मुख से भी बदबू आने लगती है कई बार फोटो में चढ़कर बदबू आने लगती है ऐसी अवस्था में काली पस बहुत अच्छा काम करती है बायोकेमिक काली फॉस का उपयोग 3x सिक्स एक्स 12 एक्स में प्रयोग करते हैं


Kali Phos 

काली फॉस के रोगी को ठंड लगती है ऐसे रोगी को ठंड पसंद नहीं होती ठंडी हवा लगने की वजह से रोग बढ़ता है काली फॉस के रोगी के शरीर के अंदर कमजोरी दिखाई पड़ती है किनी किनी अंगों में पक्षाघात भी हो जाता है अगर हम स्नायु संबंधी रोगों के बारे में बात करें तो छोटी-छोटी बातों से यह परेशान हो जाते हैं, जिनको बहुत ज्यादा दुख और बेचैनी से गुजरना पड़ता है और ज्यादा देर तक मानसिक काम नहीं कर सकते जो कि ज्यादा काम कर कर थक चुके होते हैं, उनके लिए यह औषधि बहुत ही अच्छा काम करते हैं

काली फॉस के रोगी को छोटी-छोटी बातों से डर लगता है जैसे कि मृत्यु का भय, भीड़ में जाने का डर , कुछ बुरा हो जाने का डर ,अपनी परीक्षा में फेल हो जाने का डर,

काली फॉस को टाइफाइड रोग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा जो लगातार मानसिक कार्य करते हैं उनके लिए काली पास बहुत ही अच्छा फलदायक सिद्ध होती है यह हमारे दिमाग की कार्य शक्ति बढ़ाती है और थकावट होने से बचाती है

Kali Phos 3x 6x 12x मे इस्तेमाल क्या जा सकता आवश्कता के अनुसार ।

किसी नजदीकी डाकटर की सलाह ले सकते है ।