एक अच्छा सत्संगी कैसे बने ।।
सत्संग एक ऐसी जगह है जहां पर सिर्फ मालिक को याद किया जाता है और मालिक की याद में ही बात की जाती है इसलिए हमारे जीवन में सत्संग का बड़ा ही खास महत्व जुड़ा हुआ है, अगर हम जीवन में रूहानियत प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें चाहिए कि हम सत्संग में जरूर जाएं और सत्संग में समझाएं गए शब्दों पर अमल करें । अमल करना भी एक बहुत अच्छी बात है अगर हम सत्संग तो जाते हैं लेकिन समझाई गई बातों पर अमल नहीं करते तो इससे हमें कोई फायदा नहीं मिल सकता, जिस तरह अगर हम बीमार होते हैं तो डॉक्टर हमें कुछ खास हिदायत देते हैं कि कैसे करने से हम जल्दी निरोग हो सकते हैं इसी प्रकार ही सत्संग में समझाई गई बातें हमारी रूहानियत पर असर डालती हैं कि हमें कैसे अपने हर रोज के जीवन को जीना चाहिए, संगत जी इसीलिए सत्संग जाने के साथ-साथ हमें सत्संग की बातों पर अमल करना भी लाजमी है अगर एक बच्चा स्कूल जाए लेकिन स्कूल का काम ना करें तो फिर बात नहीं बनती इसलिए हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम भी सत्संग की बातों को अमल में लाएं