![]() |
कैसे दिखता है डेरा ब्यास |
Beauty Of Dera Beas
![]() |
BEAUTIFUL DERA BEAS |
गुरु प्यारी साध संगत जी डेरा ब्यास जो कि पंजाब मे स्थित है और ब्यास नामक शहर के बिल्कुल साथ के ही इलाके में डेरा बाबा जैमल सिंह नाम से प्रसिद्ध है , इस डेरे की सुंदरता की जितनी भी बात की जाए, साफ-सफाई की बात की जाए, उतनी ही कम है , क्योंकि हम अपने शब्दों में डेरा ब्यास की सुंदरता के बारे में नहीं बता सकते । यह तो खुद ही जाकर वहां पर अनुभव किया जा सकता है और जो जाता है वह एक बार तो जरूर कहता है कि वह क्या
सुंदर जगह है, जहां पर इतनी साफ सफाई का ख्याल रखा जाता है । यहां के इतने सुंदर-सुंदर नियम हैं जिन की पालना कर हर कोई सुख का अनुभव करता है । इस डेरे में बाबा जी हर भंडारे को Sunday वाले दिन सत्संग करते हैं Friday Saturday को पाठी द्वारा सत्संग किया जाता है और Sunday के दिन बाबा जी सत्संग करते हैं , जब डेरे में भंडारा रखा हुआ होता है शनिवार के दिन बाबा जी खुली कार में संगत को दर्शन देकर निहाल करते हैं , साध संगत जी डेरा बहुत ही अंदर से खूबसूरत है जिसका अपने शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता । वहां पर जाने वालों के लिए लंगर की खास सुविधा है , लंगर हर समय चालू रहता है और लंगर में चाय भी मिलती है , संगत जी इसके अलावा डेरे में सभी चीजें जैसे कि चाय बिस्कुट बगैरा बिल्कुल सस्ते दामों में मिलते हैं डेरे में जो भी जाता है बड़े ही प्रेम प्यार से रह कर आता है और अंदर का अनुभव बाहर के अनुभव से बिल्कुल ही अलग है । डेरे के अंदर फोन कैमरा ले जाना सख्त मना है जो कि बिल्कुल अच्छी ात है वहां पर ना कोई किसी के फोन आने की टेंशन ना फोन करने की टेंशन दुनियादारी से बिल्कुल अलग अनुभव होता है संगत में रहकर ।