।। जो सतगुरु के चरणों मे सिर झुकाए रखता है ।।
सत्संग |
गुरु प्यारी साध संगत जी अपना सर हमेशा अपने सतगुरु के चरणों में झुका है रखना चाहिए सतगुरु वह हस्ती हैं जो हमारे सभी दुखों का निवारण करते हैं सतगुरु कभी भी अपने भगत प्यारे की मुसीबत में बहां नहीं छोड़ते जब कभी भी किसी भकत पर मुसीबत आई तो सतगुरु ने हमेशा उसकी लाज रखी वह वाहेगुरु सतगुरु के रूप में सदा के अंग संग रहता है ।
इसलिए सदा सतगुरु के चरणों में अपने धयान को लगा कर रखना चाहिए अपना सर सतगुरु के चरणों में झुका कर रखना चाहिए, जो सतगुरु के चरणों में अपना सर झुकाए रखता है अपने ख्याल को सतगुरु के चरणों से जोड़े रखता है , सतगुरु की भक्ति से आपना ख्याल जोड़े रखता है, सतगुरु उसकी संभाल करते हैं, साध संगत जी सतगुरु के नाम का आसरा कभी नहीं छोड़ना चाहिए