संत सतगुरु कैसे दुख दूर करते हैं | Satguru Kaise Dukh Door Karty Hai

संत सतगुरु कैसे दुख दूर करते हैं | Satguru Kaise Dukh Door Karty Hai

                         संत सतगुरु क्या हस्ती होते है

Kya Hasti Hai Satguru
Satguru kaise dukh door karty hai
गुरु प्यारी साध संगत जी सतगुरु एक ऐसी हस्ती होते हैं जो अपनी बातों से ही अपनी मुस्कान से ही हमारे सब दुख दर्द दूर कर देते हैं उनके द्वारा बताई गई हर एक बात हमारे जीवन को बदल देती है सतगुरु ऐसी हस्ती होते हैं ।

संत सतगुरु कभी भी हमें किसी भी भ्रम में नहीं डालते सतगुरु हिम्मत से जीवन जीने के लिए हमें समझाते हैं , कि किस तरह चाहे खुशी हो चाहे गम हमें बिना घबराए एक साथ चलते हुए भजन सिमरन करते हुए,  अपने जीवन को जीते जाना चाहिए कुल मालिक के भाणे में खुश रहना चाहिए अगर खुशी है तब भी खुश रहो और दुख है तब भी मालिक का भाणा समझकर उसे मानो और खुश रहो यही संतो के समझाने का ढंग है वह कभी भी हमें किसी भी वहम में नहीं डालते ।