सतगुरु कैसा होना चाहिए | हमारा  सतगुरु कैसा होना चाहिए | Hamara Satguru Kaisa Hona Chaheye True Satguru life

सतगुरु कैसा होना चाहिए | हमारा सतगुरु कैसा होना चाहिए | Hamara Satguru Kaisa Hona Chaheye True Satguru life

                           सतगुरु कैसा होना चाहिए 

सतगुरु कैसा होना चाहिए 




साध संगत जी हमारे सतगुरु ऐसा होना चाहिए जो अपनी खुद की कमाई पर अपना गुजारा करते हो, जिसके सतगुरु ने उसको भी नाम शब्द का उपदेश दिया हो और जो हमको भी नाम शब्द का उपदेश दे, जिसके सत्संग में केवल नाम की महिमा की जाति हो ,जो सभी को एक समान समझे और जो 5 शब्द के नाम का भेद दे वही पूरा सतगुरु होते हैं, पूरा सतगुरु सभी वहिमो भरमो से निकाल कर हमारा ख्याल केवल एक ही परमात्मा की ओर लगाते हैं और फिर कभी किसी की निंदा चुगली नहीं करते हमें जीवन हमें सही ढंग से जीने का उपदेश देते हैं ।