सतगुरु कैसा होना चाहिए
सतगुरु कैसा होना चाहिए |
साध संगत जी हमारे सतगुरु ऐसा होना चाहिए जो अपनी खुद की कमाई पर अपना गुजारा करते हो, जिसके सतगुरु ने उसको भी नाम शब्द का उपदेश दिया हो और जो हमको भी नाम शब्द का उपदेश दे, जिसके सत्संग में केवल नाम की महिमा की जाति हो ,जो सभी को एक समान समझे और जो 5 शब्द के नाम का भेद दे वही पूरा सतगुरु होते हैं, पूरा सतगुरु सभी वहिमो भरमो से निकाल कर हमारा ख्याल केवल एक ही परमात्मा की ओर लगाते हैं और फिर कभी किसी की निंदा चुगली नहीं करते हमें जीवन हमें सही ढंग से जीने का उपदेश देते हैं ।