राधा स्वामी जी कुछ ऐसी सच्ची बातें जो हमारी सेवा को सेवा नही रहने देती और सेवा किसे कहते है जरूर पढ़ें काम की बाते ।

राधा स्वामी जी कुछ ऐसी सच्ची बातें जो हमारी सेवा को सेवा नही रहने देती और सेवा किसे कहते है जरूर पढ़ें काम की बाते ।

अगर सेवा करते वक़्त मन में रोब वाली भावना हो
वो सेवा नही
अगर सेवा करते वक़्त मन में नम्रता ना पनपे
वो सेवा नही
अगर सेवा करने का कारण गुरु का सेवाप्रसाद ही हो
वो सेवा नही
अगर सेवा को मजबूरी की भावना से निभाया
वो सेवा नही
सेवा तो करम काटने का जरिया है
मन को विनम्र बनाने का जरिया है
तन को चुस्त रखने का जरिया है
मन में स्थिरता का माहौल पैदा करने का जरिया है
सेवा ख़ुशी है
सेवा अहसास है
सेवा विश्वास है
सेवा प्यार है
सेवा से ही गुजरता मुक्ति का द्वार है
बड़े भाग्यशाली हैं जिन्हें सेवा का मौका मिलता है
क्योंकि सेवा भी उसी को मिलती है
जिनपे गुरु की बख्शिस होती है