डेरा ब्यास में वीआईपी कल्चर कर दिया खत्म, संगत के लिए बड़ी खुशी की खबर

डेरा ब्यास में वीआईपी कल्चर कर दिया खत्म, संगत के लिए बड़ी खुशी की खबर

                         Dera Beas

डेरा ब्यास में वीआईपी कल्चर खत्म
Dera Beas Vip कल्चर समापत 



Anmol Sakhi Sewa : सत्संग के डेरा ब्यास में आने वाली शसंगत के लिए कुछ बड़े बदलाव की अनाउंसमेंट की है । असल में, डेरा ब्यास में vip का सिस्टम खत्म कर दिया गया है। सोशल मीडिया की न्यूज के अनुसार पहले अक्सर देखा जाता था कि जब सत्संग हुआ करता था तो सत्संग के दौरान पहले VIP आकर बैठते थे, अब डेरा में सत्संग के दौरान कोई भी VIP नहीं होगा सारी संगत एक समान होगी। जैसे-जैसे कोई आकर बैठेगा उसी तरह से ही सभी बैठते चले जाएंगे सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार डेरे में पहले एक VIP पास भी जारी कर के दिया जाता था, जिसको कि अब डेरा प्रमुख द्वारा बिल्कुल बंद कर दिया गया है। 


डेरा ब्यास के बहुत सारे अनुयाई हैं जो कि डेरा ब्यास में सत्संग सुनने के लिए आते जाते लगातार रहते हैं। डेरे में वीआईपी कल्चर को खत्म करने से संगत और श्रद्धालु काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं। संगत का कहना है कि डेरे में VIP कल्चर समापत करना बेहद  सराहनीय कदम है। इससे  संगत में और भी भारी उत्साह है।


और वही आपको बताना चाहेंगे कि  2 अगस्त 2024 को  राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अपने नए उत्तराधिकारी की घोषणा की थी। जिनको की हजूर जी कहा जाता है और अब हजूर जी भी बाबा जी के साथ नए सतगुरु के रूप में अपने आध्यात्मिक सेवा निभा रहे हैं।