LATEST BABA JI QUESTION ANSWER 2023  | बाबा जी के QUESTION ANSWER जो हमारी सोच बदल देगें

LATEST BABA JI QUESTION ANSWER 2023 | बाबा जी के QUESTION ANSWER जो हमारी सोच बदल देगें

बाबा जी के साथ सवाल जवाब | Baba Ji Question Answer 2023

Latest baba ji question Answer | New baba ji question Answer
Latest baba ji question Answer | New baba ji question Answer 
Radha Soami Question Answer 2023






Latest Baba ji question Answer 
New Question Answer Baba ji  

Q1. बाबा जी जब हम किसी के लिए अच्छा करते हैं लेकिन बदले में अगर वह हमारा बुरा करे तो हमें क्या करना चाहिए ।

Ans:- बेटा हमें हमेशा अपनी तरफ से अच्छा करने की कोशिश करनी चाहिए, "लेकिन जो हमारा अच्छा करने के बावजूद बुरा करता है , तो मालिक तो सब जानी जान है , हमें कभी ना कभी अच्छे का अच्छा ही मिलता है । लेकिन जो बुरा करता है वह बुरे कर्मों से भी तो नहीं बच सकता आप सदा मालिक के भाणे में खुश रहे और अपनी तरफ से अच्छा करना चाहिए ।

Q2:- बाबाजी मेरी भाभी जी ने नाम दान लिया हुआ है लेकिन उसको अब भी बहुत ज्यादा गुस्सा आता है ।

Ans :- बेटा नाम दन लेते ही कोई संत महात्मा नहीं बन जाता । उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है , "भजन सिमरन का हर रोज अभ्यास करना पड़ता है । फिर धीरे-धीरे हमें अपनी कमजोरियों का पता चलता है । एकदम से कोई अपने गुस्से को , अपनी भावनाओं को वश में नहीं कर लेता । इसलिए हमें कभी भी किसी की परख नहीं करनी चाहिए । नाम दान लेना तो एक इच्छा प्रकट करना है असली काम तो उसकी कमाई करना है ।

Q3:- बाबा जी जब भी हम दही खाते हैं उस म तो बहुत सारे जीव होते हैं क्या यह एक तरह से जीव हत्या नहीं है ।

Ans:- बेटा ऐसे तो हम जो सांस लेते हैं , उससे भी बहुत सारे जीवो की हत्या होती है , लेकिन संत महात्मा हमें यही हिदायत करते हैं कि जो ज्यादा बड़े जीव हैं , उनके कर्मों का हिसाब ज्यादा बनता है । लेकिन जो चीज हमारे बस में ही नहीं है, यह आम खाने पीने वाली चीज  है। ।  इस तरह से हम जो भी अनाज खाते हैं फल फ्रूट खाते हैं इन सब में कोई ना कोई कर्म तो होता है । लेकिन इनके कर्मों का हिसाब बहुत कम और हल्का होता है । लेकिन एक तरह के वो बड़े जीव जो कि अपना जीवन जी रहे हैं उनको मार कर खाना यह एक बड़ी  जीव हत्या है । जिसका कर्मों का हिसाब भी उतना ही ज्यादा सख्त होता है ।

Q4:- बाबाजी जी क्या जिसको नामदान नहीं मिला क्या उसको मालिक लेने के लिए नहीं आते क्या यह सच बात है ।

Ans:- . नहीं बेटा आपको किसने कहा ,"मालिक तो सबको लेने आते हैं ,  मालिक कभी भी फर्क नहीं करते, लेकिन यह एक पहचान की बात है जो पहचान जाता है उसको पता होता है कि मालिक आए हैं और जिसने जीते जी रिश्ता नहीं जोड़ा उसको पता नहीं होता कि कौन है । बस यही अंतर है लेकिन मालिक सबके अंदर है उसने सबको एक जैसी अंदर ताकत दी है फर्क है तो सिर्फ पहचान का है । मालिक सबको लेने आते हैं ।

Babaji question Answer Schedule 
Baba ji question Answer Schedule 2023
Radha soami Satsang 
Maharaj ji ka Satsang 
Baba ji question Answer in dera