BAAB JI 19 MARCH KA SATSANG
![]() |
| 19 MARCH BABA JI KA SATSANG |
BABA JI ने सत्संग में क्या फरमाया पूरा पढ़ें जी
सतगुरु प्यारी साध संगत जी बाबा जी ने 19 मार्च 2023 को सत्संग फरमाया आप जी ने यह सत्संग तुलसी साहब की ग़ज़ल पर फरमाया दिल का हुजरा साफ़ कर जाना के आने के लिए आप जी ने समझाया कि हम मालिक को पाना चाहते हैं लेकिन कभी यह नहीं सोचते कि जिस जगह पर हमने मालिक को बिठाना है वह जगह साफ-सुथरी भी है या फिर नहीं अगर हम सोचे हमारे घर में कोई मेहमान आने हो तो हम कितनी साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं कि कहीं वह यह ना कह दे कि हमारा घर कितना खराब है इसी तरह अगर हम विचार करें जिस मालिक को हमने अपने दिल में बिठाना है क्या हमने कभी सोचा है उस दिल में कितने विकार छिपे हुए हैं काम क्रोध मोह लोभ हुंकार जैसे कितने ही न जाने हमारे मन में रोग लगे हुए हैं इसी तरह संत सतगुरु हमें समझाते हैं कि दिल का हुजरा साफ़ कर भाव उस दिल को उस मन को साफ कर का अर्थ उसमे से यह सारे विकार दूर कर दे तब वह मालिक इस जगह आकर बैठेगा जब तक हमारे दिल में प्रेम भाव पैदा नहीं होता । और काम क्रोध लोभ जैसे विकार दूर नहीं होते वह मालिक हमारे अंदर कैसे आकर बैठ सकता है इसी तरह गुरु साहब हमें यही समझाते हैं कि इन विकारों को दूर कर दे ता कि तेरे अंदर मालिक आकर बैठ सके इसी तरह बाबा जी ने इस सारे सत्संग में यही समझाया कि हमारी बहुत सारी तमन्नाए हैं जिस को पूरा करने के लिए न जाने हम क्या क्या गलत काम कर बैठते हैं हमारा मन एक पल के लिए भी अपने घर में नहीं ठहरता भाव हमारा ख्याल हमारे वश में नहीं है वह कहीं ना कहीं दौड़ता ही फिरता है इसलिए बाबा जी ने समझाया कि अगर हम मालिक को पाना चाहते हैं तो पहले सॉरी विकारों को दूर करना होगा और एक अच्छा इंसान बनना होगा सत्संग में जाकर उस सत्संग के हुकम का पालना करते हुए भजन सिमरन में लगना होगा फिर धीरे-धीरे कहीं जाकर हमारे मन की सफाई होगी और फिर कहीं जाकर मालिक के मिलने के काबिल हम बनते हैं । साध संगत आज के इस अपडेट में बस इतना ही
ANMOL SAKHI SEWA
