BABA JI NEW QUESTION ANSWER 08 APRIL 2023 IN PAROR
![]() |
Baba ji New Question Answer 08 April 2023 in Paror बाबा जी के साथ सवाल जवाब |
1Que. बाबा जी मेरा कोई सवाल नहीं है कृपया मुझे नाम की बख्शीश करना
2.Que . बाबा जी मैं किसी भी चीज के बारे में बहुत सोचती रहती हूं मुझे क्या करना चाहिए
Ans . बाबाजी ने फरमाया बेटा सोचना अच्छी बात है लेकिन हद से ज्यादा सोचना यह हमारी परेशानी का कारण बन जाता है इसलिए जितना हो सके लिमिटेड और सही सोचना चाहिए
3 एक लड़के ने बाबा जी से सवाल किया कि बाबा जी पहले मैं शादी नहीं करना चाहता था लेकिन आपके सवाल जवाब सुपने के बाद जिसमें आप जी ने कहा था कि किसी लड़की का हक नहीं मारना चाहिए इसलिए अब मैं शादी करने के लिए राजी हो गया हूं इसलिए मेरी 10 मई को शादी है कृपया आप जरूर आइएगा संगत में हंसी होने लगती है बाबा जी भी थोड़ा मुस्कुराते हैं😀😀
तो बाबा जी ने कहा बेटा अगर किसी की बर्बादी हो रही हो तो मैं वहां क्यों आऊंगा सारी संगत हंसने लग जाती है😀😀
फिर लड़का कहने लगा नहीं नहीं बाबा जी आप जरूर आइएगा
तो बाबा जी ने कहा भला किसी का सत्यानाश हो रहा हो तो वहां पर मैं क्यों जाऊंगा आगर कोई और काम होता तो मैं जरूर चला जाता😀😀 संगत मे हंसी
फिर लड़के ने कहा बाबा जी आप दया मेहर करना फिर बाबा जी ने कहा अब तो तुम्हें और भी ज्यादा दया मेहर की जरूरत पड़ने वाली है संगत हंसने लगती है😀
फिर चौथे सवाल में किसी ने कहा कि बाबा जी मुझे गुस्सा बहुत आता है
बाबा जी ने समझाया कि बेटा अब आप मेरे से सवाल कर रहे हो अगर मैं गुस्सा करने लगे तो क्या आपको सही लगेगा इसी तरह हम जैसे जैसे अपना व्यवहार करेंगे वैसा ही हमें सामने से भी मिलेगा इसलिए कोशिश करनी चाहिए गुस्सा करने की बजाय प्रेमभाव में रहे
फिर पांचव सवाल में किसी ने कहा कि बाबा जी मैंने अपना अनुभव किसी को बता दिया था अब मुझको काफी समय हो गया है माफी मांगते को कृपया मुझे माफ कर दें अब मैं क्या करूं
बाबा जी ने कहा बेटा इसीलिए ही तो बार-बार कहा जाता है कि जो कुछ मिले उसे आजम किया करो🙏🙏